वाराणसी (दीनदयाल सिंह)। नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम् 3.0 में ऋषि अगस्त्य एवं विकसित भारत विषय पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी पंडाल में दर्शकों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक चित्र प्रदर्शनी में ऋषि अगस्त्य के जीवन एवं कार्यों के बारे में सचित्र वर्णन किया गया है। साथ ही साथ तमिलनाडु के अन्य महान ऋषि, सामाजिक सुधारक, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, कवि और स्वतंत्रता सेनानी के जीवन एवं कार्यों के बारे में भी सचित्र जानकारी को दर्शाया गया है।
इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार की विगत दस वर्ष की उपलब्धियों, कार्यकमों, योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों को भी दर्शाया गया है l जिसमें नमो ड्रोन दीदी, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया, विद्याँजली, आत्मनिर्भर भारत, स्किल इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आज़ाद भारत के तीन नये कानून, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ- साथ नारी सशक्तिकरण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दर्शकों और जनसामान्य के लिए प्रदर्शित की गई है।
प्रदर्शनी के दौरान कस्तूरबा गाँधी इंटर कालेज, अर्दली बाजार, संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, एनीबेसेंट पब्लिक स्कूल और कोमपोजिट विद्यालय आदमपुर के विद्यार्थियों के मध्य केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।