आईएएनएस, ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी ने बुधवार को मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को राष्ट्रीय चुनावों को लेकर चेतावनी दी।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने अंतरिम सरकार और राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय चुनाव के साथ छेड़छाड़ नहीं करने को कहा है। उसने चेतावनी में कहा है कि सुधारों की आड़ में राष्ट्रीय चुनावों को स्थगित करने का कोई प्रयास किया गया तो इसका परिणाम भारी विरोध प्रदर्शन के रूप में सामने आएगा।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य अमीर खुसरो महमूद चौधरी ने कहा, श्अंतरिम सरकार के पास राष्ट्रीय चुनाव कराने के अलावा किसी अन्य चुनाव की गुंजाइश नहीं है।श् खालिदा की पार्टी राष्ट्रीय चुनावों की जगह स्थानीय चुनाव कराए जाने का विरोध कर रही है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने कहा था कि वह दिसंबर तक राष्ट्रीय चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है।