Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाशिवरात्रि के लिए बढ़ाई गई आपातकालीन चिकित्सा सुविधा

sv news

प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को अभूतपूर्व रूप से सशक्त किया है। सीएम योगी के विशेष निर्देश पर स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल, प्रयागराज में आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ा दिया गया है। साथ ही आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य के लिहाज से किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मरीजों को मिलेगी त्वरित जीवनरक्षक सेवा

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह के अनुसार वर्ष 2017 में केवल 52 आईसीयू बेड वाले एसआरएन अस्पताल में अब आईसीयू बेड बढ़ाकर 147 कर दिए गए हैं। महाकुंभ के दौरान किसी भी आपात चिकित्सा स्थिति से निपटने के लिए यह काफी कारगर साबित होगा।

मुख्य आईसीयू इस प्रकार है

कार्डियोलॉजी विभागः 23 बेड

सर्जिकल आईसीयूः 10 बेड

बाल रोग आईसीयूः 10 बेड

नवजात आईसीयूः 15 बेड

स्त्री एवं प्रसूति आईसीयूः 8 बेड

ट्रॉमा आईसीयूः 10 बेड

मेडिसिन आईसीयूः 20 बेड

न्यूरोसर्जरी आईसीयूः 10 बेड

गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी आईसीयूः 6 बेड

श्वसन रोग आईसीयूः 6 बेड

न्यूरोलॉजी आईसीयूः 10 बेड

इसके अलावा 19 आईसीयू बेड अतिरिक्त रूप से रखे गए हैं, जिसे जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्वास्थ्य सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए ट्रॉमा केयर सेंटर को मॉडर्न उपकरणों से तैयार किया गया है। वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम और आपातकालीन चिकित्सा टीम को चौबीसों घंटे सेवा के लिए तैनात किया गया है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेहत सर्वाेच्च प्राथमिकता

सीएम ने महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सेहत सेवाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेहत हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर किसी भी आकस्मिक चिकित्सा स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad