नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस बार नियाज खान ने धर्म से जुड़े मामले को लेकर टिप्पणी की है और कहा, श्भारत में सभी लोग हिंदू थे, इस्लाम धर्म अरब देशों से आया है।
आईएएस अफसर नियाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, ष्इस्लाम तो अरब का धर्म है, यहां तो सभी हिंदू। हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे, इसलिए भले ही धर्म अलग-अलग हो, लहू तो एक ही है। सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं वो पुनर्विचार करें। सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई माने, बाद में अरब को- नियाज खान।
अपने पोस्ट को लेकर सफाई देते हुए नियाज खान ने कहा कि मैंने जो भी बातें कही है, वो वैज्ञानिक आधार पर कही है। भारत में रहने वाले सभी लोग हिन्दू हैं, चाहें तो इस बात को साबित कराने के लिए जीन्स की जांच करा ली जाए। उन्होंने कहा कि, मुझे फतवों से डर नहीं लगता है, जिसे समझ नहीं है वो पढ़ाई लिखाई करें।
इससे पहले भी नियाज खान अपनी ट्वीट को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। इसके साथ ही नियाज खान की किताब भी काफी चर्चा में थी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म जब रिलीज हुई थी, उस वक्त भी नियाज खान ने विवादित द्वीट किया था। इसके बाद शासन ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया था। इस विवाद के बाद नियाज खान ने अपने ट्विटर हैंडल से आईएएस भी हटा लिया था।