Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गार्डनर और लिचफ़ील्‍ड ने दिलाई जीजी को जीत, मंधाना की टीम की लगातार तीसरी हार

sv news

 नई दिल्ली। गुजरात ने महिला प्रीमियर लीग के एक मैच में आरसीबी को छह विकेट से शिकस्त दी। रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान मांधना के लिए यह मैच बेहद निराशाजनक रहा है। आरसीबी लगातार तीसरा मैच गंवा चुकी है। वहीं, गुजरात को लगातार दूसरी जीत नसीब हुई है। गुजरात के लिए कप्तान एश्ली गार्डनर ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

डब्ल्यूपीएल 2025 के 10वें मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। गुजरात ने बेंगलुरु को 125 रन पर रोकने के बाद 126 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 21 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान एश्ली गार्डनर ने 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वेयरहम और रेणुका को दो-दो विकेट मिले।

बेंगलुरु की शुरुआत खराब

इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। डेनियल व्याट चार रन बनाकर डिएंड्रा डॉटिन का शिकार बनीं। गार्डनर ने एलिस पेरी को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेजकर टीम को बड़ा झटका दिया। तनुजा ने स्मृति मंधाना को आउट कर रही सही कसर पूरी कर दी।

आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन कनिका आहूजा बनाए। कनिका ने 28 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। ऋचा घोष 9 रन बनाकर आउट हुईं। राघवी बिष्ट (22) और वेयरहम (20) ने छोटी-छोटी पारियां खेली। डिएंड्रा और तनुजा कंवर ने दो-दो सफलता हासिल की।

कप्तान ने खेली कप्तानी पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की भी शुरुआत ठीक नहीं रही। बेथ मूनी और हेमलता ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। हरलीन देओल ने 5 रन की पारी खेली। लिचफील्ड ने नाबाद 30 रन बनाए और कप्तान गार्डनर के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।

प्वाइंट्स टेबल में तीन टीम चार अंक के साथ एक ही स्‍थान पर हैं। यानि दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस छह-छह अंक के साथ शीर्ष पर हैं, लेकिन देखने वाली बात है कि यहां पर मुंबई अभी अपने केवल चार ही मैच खेली है, जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स अपने पांच मैच खेल चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad