एपी, यरुशलम। फलस्तीनी बहुल वेस्ट बैंक में इजरायली सेना की कार्रवाई तेज हो गई है। सेना ने जेनिन, जुडिया और समारिया शहरों में सड़कों पर टैंक उतार दिए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि वहां पर कार्रवाई पूरे वर्ष जारी रहेगी।
दरअसल, 19 जनवरी को गाजा में युद्धविराम लागू होने के बाद इजरायल ने 21 जनवरी से वेस्ट बैंक में कार्रवाई शुरू कर दी थी।
फलस्तीनी कैदियों की रिहाई से इनकार
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर, 2023 को गाजा पर इजरायल हमले शुरू होने के बाद से अभी तक नजदीकी वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 800 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। इस बीच इजरायल ने बंधकों के बदले में 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को स्थगित कर दिया है।
इजलायली नागरिकों की भावनाएं आहत
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि हमास इजरायली बंधकों का जिस तरह से उत्पीड़न कर रहा है और उनकी रिहाई के मौके पर समारोह आयोजित कर रहा है उससे इजरायली नागरिकों की भावनाएं आहत हो रही हैं। यह युद्धविराम समझौते का भी उल्लंघन है।
युद्धविराम कब तक रहेगा प्रभावी?
इजरायल ने कहा है कि हमास जब तक बंधकों की रिहाई की अगली प्रक्रिया को मर्यादित तरीके से पूरा करने का आश्वासन नहीं देता तब तक फलस्तीनी कैदियों की रिहाई रुकी रहेगी। जबकि अमेरिका ने गाजा में युद्धविराम दूसरे चरण में भी जारी रहने की उम्मीद जताई है।
इसके लिए दोनों पक्षों में परोक्ष वार्ता शुरू हो गई है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्काे रूबियो ने कहा है कि ईरान को किसी भी स्थिति में परमाणु हथियार नहीं बनाने दिया जाएगा। इस बारे में राष्ट्रपति ट्रंप की सोच बिल्कुल स्पष्ट है। ईरान को इस मकसद में कामयाब न होने देने के लिए अमेरिका अधिकतम दबाव का इस्तेमाल करेगा।