Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वनडे में अय्यर हैं ‘श्रेयस्कर’, कटक में मिलना चाहिए मौका

 

sv news

नई दिल्ली। बुधवार की शाम तक श्रेयस अय्यर को ये कहा गया था कि वह नागपुर में इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले वनडे में नहीं खेलेंगे। यही कारण था कि वह रात में टीम होटल के कमरे में फिल्म देख रहे थे, लेकिन अचानक कप्तान रोहित शर्मा का फोन आया और उनसे कहा गया कि विराट कोहली के घुटने में सूजन है और आपको मैच खेलना होगा।

श्रेयस का देर रात तक फिल्म देखने का प्लान था, लेकिन वह तुरंत सो गए और गुरुवार को उन्होंने 19 रन पर दो विकेट गिरने के बाद सिर्फ 36 गेंद पर ताबड़तोड़ 59 रनों की पारी खेलकर मैच की दिशा बदल दी। भारत ने पहला वनडे चार विकेट से जीता जिसमें शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, लेकिन इस मैच को भारत की दिशा में अय्यर ने मोड़ा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी इस बात को माना। मैच के बाद भारतीय उपकप्तान गिल ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर चल रही आशंका को खारिज करते हुए कहा कि वह रविवार को कटक में होने वाले दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। कोहली के दाएं घुटने में सूजन थी। भारत को इस सीरीज के बाद पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चौंपियंस ट्रॉफी में भी भाग लेना है। गिल ने कहा कि विराट ने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। श्रेयस ने भी पहले वनडे के बाद कहा था कि वह अंतिम-11 में नहीं थे। विराट के अनफिट होने के कारण उनको जगह मिली। अब सवाल यह है कि क्या सिर्फ बाएं-दाएं संयोजन की वजह से श्रेयस को बाहर करना कितना ठीक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad