Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

61 साल की उम्र में ललित मोदी को फिर हुआ प्यार

 

sv news

नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन से अपने प्यार का इजहार किया था। दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर रिश्ता टूट गया। ललित मोदी इस ब्रेकअप के मूड से बाहर आ गए हैं और एक बार फिर उनका दिल किसी हसीना पर आ गया है। 61 साल की उम्र में ललित मोदी को फिर प्यार हुआ है। इसी प्यार के दिन ललित मोदी ने बताया है कि वह एक बार फिर क्लीन बोल्ड हो गए हैं।

ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सरेआम इस बात का इजहार किया है और अपने नए पार्टनर के बारे में बताया है। ललित मोदी ने बताया है कि उन्होंने 25 साल की दोस्ती को आखिरकार प्यार का नाम दे दिया। हालांकि, ललित मोदी ने अपने पार्टनर की पहचान छुपाए रखी है। उन्होंने सिर्फ उनकी फोटो पोस्ट की है।

ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ष्एक बार फिर लकी। हां, मैं दोबारा भाग्यशाली साबित हुआ, जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल गई। ये दूसरी बार हुआ है। उम्मीद है कि ये आप सभी के साथ हो।

मिनाल संगरानी से की शादी

इससे पहले, ललित मोदी ने मिनाल संगरानी से साल 1991 में शादी की थी। 2018 में उनकी पत्नी का निधन हो गया था। मिनाल का निधन कैंसर के कारण हुआ था। दोनों के दो बच्चे हैं, आलिया और रुचिर। मिनाल की ललित मोदी से दूसरी शादी हुई थी। पहली शादी से मिनाल को एक बेटी थी जिसका नाम करिमा है। ललित और मिनाल के बीच में 10 साल का गैप था और इसलिए इन दोनों की शादी को लेकर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, दुनिया के परवाह किए बिना दोनों ने शादी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad