छोटा नागा संन्यासी भी आकर्षण का केंद्र रहा। कंधे पर बैठाकर संन्यासी उसे संगम ले गए। रास्ते भर वह डमरू बजाता और महादेव के जयकारे लगाता गया। नागा संन्यासी घोड़े पर सवार होकर अमृत स्नान के लिए निकले। एक संन्यासी ने अपनी चोटी खोलकर दिखाई। नागा संन्यासी जिस रास्ते से गुजरे, उनकी चरण रज लेने के लिए भक्तों में होड़ दिखी। कोई पॉलीथिन तो कोई कागज में रज लेते दिखा। लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। सीएम योगी यहां से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
कंट्रोल रूम बनाया से सीएम योगी महाकुंभ की कर रहे मॉनिटरिंग
महाकुंभ मेले में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। भीड़ संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए प्च्ै को भी उतारा गया है। हेलिकॉप्टर से भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। 2750 ब्ब्ज्ट भी लगाए गए हैं। लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ योगी तड़के 3 बजे से खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वसंत पंचमी पर सुबह 8 बजे तक 52.25 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महाकुंभ का आज 22वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन का अनुमान है कि आज 3 से 4 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं। महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा-व्यवस्था बहुत अच्छी है। आज भीड़ नियंत्रण हमारा काफी अच्छा है। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही संपन्न हो रहा है। तीन अखाड़ों का स्नान अभी तक हो चुका है-महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा ने सफलतापूर्वक स्नान कर लिया है। अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे।