Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महंत रामदास उर्फ धुंधकारी साकेत धाम के उत्तराधिकारी मनोनीत

sv news


कुम्भ नगर (जितेन्द्र शुक्ला)। सेक्टर 5 स्थित साकेत धाम शिविर में जगतगुरु विनैका बाबा ने अपने श्री महंत रामदास उर्फ धुंधकारी को  उत्तराधिकारी मनोनीत किया है। कार्यक्रम में उपस्थित खाक चौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर दामोदरदास, जगत रामदास राघवदास बृजभूषण दास नरोत्तम दास रामनरेश दास , खाक चौक के श्रीमंतो द्वारा उनका पटाभिषेक किया गया । उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद महंत रामदास उर्फ धुंधकारी ने कहा कि साकेत धाम मानव कल्याण समिति उत्थान व विकास के लिए साधु संतों एवं श्रद्धालुओं के जन सेवा का कार्य करते रहेंगे। पिछले 25 वर्षों से जगतगुरु स्वामी विनबाबा बाबा की सेवा निरंतर कर रहा हूं आज जो दायित्व का पद मुझे दिया गया है उसे पूर्णता निभाऊंगा कुंभ मेला 2025 ऐतिहासिक क्षण मेरे लिए है। जो सनातन धर्म और साकेत धाम आश्रम को आगे बढ़ने का कार्य करता रहूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad