नई दिल्ली। पाकिस्तान के चौंपियंस ट्रॉफी अभियान का गुरुवार को खराब अंत हुआ जब रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ उसका अंतिम ग्रुप मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद हो गया। दोनों टीमों को बिना जीत के इस टूर्नामेंट से विदाई लेनी पड़ी। वहीं, ग्रुप-बी में भी इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है।
रावलपिंडी में लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान भीग गया, मैदान पर कवर लगाए गए और मैदान के चारों ओर पानी जमा हो गया। मौसम में सुधार न होने के कारण अंपायरों ने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे बाद खेल को रद कर दिया। खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका। परिणाम स्वरूप दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा।
पहली टीम बनी पाकिस्तान
पाकिस्तान 23 साल में 50 ओवर के टूर्नामेंट में एक भी मैच जीते बिना बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम, जो अपने पहले दो ग्रुप मैचों में न्यूजीलैंड और भारत से हार गई थी, ग्रुप ए की तालिका में -1.087 के नेट रन रेट के साथ सबसे निचले स्थान पर रही। पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड को कितनी रकम मिलेगा इसका फैसला कौन सी टीम किस पोजिशन पर रहती है, उस हिसाब से तय होगा।
इतनी है कुल प्राइज मनी
बता दें कि चौंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) है। 2017 में हुए पिछले संस्करण से पुरस्कार राशि में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमों को 125,000 डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपये) की धनराशि मिलेगी।
पाकिस्तान को मिलेंगे इतने रुपये
वहीं, पाकिस्तान सहित नॉकआउट चरण में जगह बनाने में विफल रहने वाली टीमों को 140,000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इसके अलावा, सभी टीमों को 125,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी राशि मिलेगी। इसलिए, मेजबान देश को 265 000 डॉलर मिलेंगे।