नई दिल्ली। भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाया। भारत की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे। रोहित ने मुकाबले में शतक लगाया। रोहित के अलावा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी जीत में अहम योगदान दिया। ऐसे में आइए जानते दूसरे वनडे के हीरो रहे इन प्लेयर्स के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में हिटमैन अंदाज में बल्लेबाजी की। लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे रोहित की तलाश अब जाकर खत्म हुई। दूसरे वनडे में रोहित ने 132.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 90 गेंदों पर 119 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले।
शुभमन गिल
पहले वनडे में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ने विराट कोहली की वापसी के बाद ओपनिंग की। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप की। 17वें ओवर में गिल को जेमी ओवरटन ने बोल्ड किया। गिल ने 52 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे की फॉर्म को जारी रखा। दूसरे वनडे में फिफ्टी की ओर बढ़ रहे अय्यर अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए। उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया और 44 रन बनाए। अपनी इस पारी में अय्यर ने 3 चौकों के साथ ही 1 छक्का भी लगाया।
अक्षर पटेल
अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम थोड़ी सी लड़खड़ाई। हालांकि, अक्षर पटेल एक छोर पर डटे रहे और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 43 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर की स्ट्राइक रेट 95.35 की रही।
रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। जडेजा 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने गेंदबाजी में अहम योगदान दिया। जडेजा ने मैच में काफी कंजूसी से रन खर्च किए। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 3.50 की इकोनॉमी से 35 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं।