प्रयागराज( राजेश सिंह)। प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर के अंदर भी हर जगह भीड़ की स्थिति है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 13 से 15 फरवरी तक प्रयागराज में आठवीं तक के स्कूल बंद रखन के आदेश दिए हैं, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
छात्रों के हित को देखते हुए 15 फरवरी तक ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के आठवीं तक के सभी परिषदीय/राजकीय/ सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से मान्यता/सहायता प्राप्त अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि समस्त शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य पूरा करेंगे। इसी क्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य ने जानकारी दी कि माध्यमिक स्तर तक की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन-अध्यापन भौतिक रूप से 15 फरवरी तक स्थगित रहेगा।
सारी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी
समस्त संस्थाओं में छात्र-छात्राओं का अध्ययन अध्यापन ऑनलाइन होगा। शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी समय से विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालयी कार्य/प्रयोगात्मक परीक्षा तथा गृह परीक्षा का कार्य एवं बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी, आपार आईडी जनरेशन इत्यादि विभागीय कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त संस्था स्तर पर हो रही गृह परीक्षाओं में यदि किसी परीक्षार्थी की परीक्षा किन्हीं कारण से छूट जाती है तो उन्हें दोबारा करा लिया जाए। लगातार उमड़ती भीड़ के चलते अयोध्या में 12वीं तक के सभी विद्यालयों में 11 से 14 फरवरी के लिए अवकाश कर दिया गया है। यद्यपि बोर्ड से संबंधित प्रायोगिक परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। बनारस में भी आठवीं तक के विद्यालय 14 तक तो मीरजापुर में 13 तक बंद कर दिए गए हैं।