नागपुर। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दाएं घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल सके थे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुए और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 36 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर जीत की नींव रखी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की जीत के सूत्रधार रहे श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में नहीं खेलने वाले थे। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया। मैच के बाद स्टार बल्लेबाज ने बताया कि बुधवार रात उनके पास कप्तान रोहित शर्मा का फोन आया था।
सूजन के कारण नहीं खेले विराट
दरअसल, इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दाएं घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल सके थे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुए और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 36 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर जीत की नींव रखी।
रोहित ने रात में किया था अय्यर को फोन
मुकाबले के बाद अय्यर ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें नागपुर में खेलने का पता उस समय चला जब देर रात उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने फोन किया। अय्यर ने कहा- कितनी हास्यास्पद कहानी है। मैं पिछली रात मूवी देख रहा था, मुझे लगा मैं और जग सकता हूं लेकिन तभी मुझे कप्तान का कॉल आया और उन्होंने मुझे बताया कि मैं कल खेल सकता हूं क्योंकि विराट को घुटने में सूजन आ गई है और मैं तभी जल्दी से अपने कमरे में गया और सो गया।
जायसवाल को तरजीह मिलने पर क्या बोले अय्यर
इस दौरान श्रेयस अय्यर ने यशस्वी जायसवाल को उनके ऊपर तरजीह दिए जाने के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा- मुझे पता है कि आप मुझसे क्या कहलवाना चाहते हैं लेकिन मैं इस समय जीत का जश्न मनाना चाहता हूं। मालूम हो कि, जायसवाल को प्लेइंग 11 में शामिल करने के कारण भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा। शुभमन गिल तीसरे नंबर पर उतरे जबकि श्रेयस अय्यर चौथे स्थान पर आए। हालांकि, अगर विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा होते तो भारत का बल्लेबाजी क्रम क्या होता यह कहना मु्श्किल है।
श्रेयस अय्यर ने लगाया वनडे करियर का अपना दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत कुछा खास नहीं हुई थी। टीम को 19 रन के स्कोर पर दो झटके लगे थे। यशस्वी जायसवाल 15 और रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी हुई। दाएं हाथ के बल्लेबाज तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने वनडे करियर का 19वां पचासा पूरा करने के लिए 30 गेंदों का सहारा लिया। इस प्रारूप में यह उनके बल्ले से निकली दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।