कुंभ नगर (राजेश शुक्ल)। महाकुंभ में लगातार आ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे दिशावार ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन करेगा। यानी जिस रूट पर भीड़ ज्यादा होगी, उस रूट पर सबसे पहले ट्रेन भेजी जाएगी। जिस रूट पर श्रद्धालुओं की संख्या कम होगी, वहां यात्रियों को आश्रय स्थल में रोका जाएगा और संख्या बढ़ने पर प्लेटफार्म पर ले जाया जाएगा।
सभी विशेष ट्रेन आठ रेलवे स्टेशन यथा प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग व फाफामऊ से चलेंगी। इसमें प्रयाग, फाफामऊ स्टेशन से रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या की ओर ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस रूट पर रिंग रेल भी होगी, जो यात्रियों की राह और अधिक आसान करेगी। जबकि रामबाग व झूंसी स्टेशन से पूर्वाेत्तर को केंद्रित करते हुए ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
यहां से आन डिमांड वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर ट्रेन चलाई जाएगी। वाराणसी मंडल ने अपनी कई ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी की है, इनका संचालन झूंसी और रामबाग से होगा। वहीं, प्रयागराज जंक्शन व सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से कानपुर, आगरा, अलीगढ़, दिल्ली की ओर ट्रेनें भेजी जाएगी।
नैनी, छिवकी, प्रयागराज जंक्शन से विंध्याचल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना की ओर ट्रेनें दौड़ेंगी। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी रेलवे स्टेशन से मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा, झांसी, सतना, जबलपुर की ओर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 28 फरवरी तक के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
जंक्शन पर लागू रहेगी एकल मार्ग व्यवस्था
प्रयागराज जंक्शन पर एकल मार्ग व्यवस्था अभी लागू रहेगी। यानी सिटी साइड से यात्रियों को प्रवेश मिलेगा, जबकि सिविल लाइंस साइड से निकास होगा। यात्रियों के आवागमन के दौरान भीड़ में टकराहट न हो इसके लिए यह नियम कड़ाई से लागू रहेगा। मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए यह बदलाव लागू किए गए हैं।
चरलापल्ली और जोगबनी से चलेगी कुंभ विशेष ट्रेन
महाकुंभ में लगातार आ रही भीड़ के लिए रेलवे ने लंबी दूरी की कुछ और ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। इनमें से कुछ ट्रेन संचालन आज से शुरू हो जाएगा। ट्रेन नंबर 05720/05719 जोगबनी-टूंडला 15 फरवरी को जोगबनी से और 17 फरवरी को टूंडला से प्रयागराज होकर गुजरेगी। जबकि 03063-65 हावड़ा-टूंडला 15, 22 व 23 फरवरी को हावड़ा से चलेगी और 17, 24 और 25 फरवरी को टूंडला से संचालित होगी।
इसका ठहराव प्रयागराज में भी होगा। जबकि 07121/07122 चरलापल्ली दानापुर कुंभ विशेष ट्रेन 17 फरवरी को चरलापल्ली और 19 फरवरी को दानापुर से प्रयागराज होकर संचालित होगी। इसी क्रम में 01192/01191 उडुपि-टूंडला 17 फरवरी को टूंडला से और 20 फरवरी को उडुपि से प्रयागराज होकर चलेगी।
इसे भी पढ़ें- डंीं ज्ञनउइी 2025रू त्रिजटा पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने उमड़े स्नानार्थी, च्भ्व्ज्व्ै में देखें संगम की एक झलक
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मेला विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा है। आगे भी यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी की जाएगी।