मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा से बीएनएस में वांछित अभियुक्त आयुष वर्धन पाण्डेय पुत्र शिवा शंकर पाण्डेय नि0 ग्राम भैरोपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
गौरतलब हो कि कोतवाली मेजा में शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा प्रयागराज के शिक्षक अभिषेक सिंह द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त द्वारा विद्यालय के निवास स्थान में बाइक तथा पूरी बिल्डिंग को आग से उड़ानें/जलाने के उद्देश्य से बाइक को जला दिया था, जिसके खिलाफ मु0अ0सं0 42/25 धारा 326(G) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। शनिवार को उपरोक्त अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दौराने पूछताछ अभियुक्त आयुष वर्धन पाण्डेय ने बताया कि मेरे विद्यालय के अध्यापक अभिषेक सिंह मुझसे बहुत जलन रखते थे और मुझे कभी-कभी सार्वजनिक रुप से कभी अकेले में अपमानित करते रहते थे। मैं बहुत परेशान हो गया था जिससे इनकी मोटरसाइकिल जलाने के उद्देश्य से रात्रि में आग लगा दिया था।