Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी

 

sv news

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल जारी किया। प्च्स् 2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है। पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्‍कर रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इसके अगले दिन ही रोमांच दो गुना हो जाएगा और डबल हेडर मैच देखने को मिलेगा।

12 डबल हेड मैच होंगे 

प्च्स् 2025 के दौरान 10 टीमों के बीच कुछ 74 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 12 डबल हेड मैच भी होंगे। दिन के मुकाबले दोपहर 3रू30 बजे शुरू होंगे तो वहीं टॉस 3 बजे होगा। साथ ही शाम के मैच 7रू30 बजे शुरू होंगे और टॉस 7 बजे होगा। लीग के सभी मुकाबले कुल 13 मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में होगा।

3 टीमों के 2-2 होम वेन्‍यू

आईपीएल में सभी टीमें 7 मैच अपने होम वेन्‍यू पर और 7 विरोध टीम के घर पर खेलती हैं। 18वें सीजन में 10 में से 3 टीमें 2-2 वेन्‍यू पर अपने घरेलू मैच खेलेंगी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स अरुण जेटली स्टेडियम के अलावा घरेलू मैच विशाखापत्तनम में भी खेलेगी। राजस्‍थान रॉयल्‍स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के अलावा अपने 2 घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी। गुवाहाटी में राजस्‍थान रॉयल्‍स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा। पंजाब किंग्‍स धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई मुंबई इंडियंस से टकराएगी। इसके अलावा च्ठज्ञै अपने चार घरेलू मैच न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेलेगी

25 मई को खेला जाएगा फाइनल

प्लेऑफ के सभी मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे। पहला क्वालीफायर 20 मई को और एलिमिनेटर 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरी क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को और फाइनल मैच 25 मई को होगा। इन दोनों ही मुकाबलों की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्‍टेडियम करेगा।

आईपीएल 2025 के नॉकआउट मुकाबले

क्वालीफायर 1 - 20 मई, हैदराबाद

एलिमिनेटर - 21 मई, हैदराबाद

क्वालीफायर 2 - 23 मई, ईडन गार्डन्स

फाइनल - 25 मई, ईडन गार्डन्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad