Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘वो किसी भी टीम को हराने का माद्दा...’ ऑस्ट्रेलिया की बढ़ गई टेंशन

sv news


नई दिल्ली। रावलपिंडी में बारिश के चलते साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रद हो गया। इस मैच के रद होने से ग्रुप बी में सेमीफाइनल की रेस ओपन हो गई है। सभी टीमों के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच नॉक-आउट साबित होगा।

मैच रद होने से ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच खेल लिए हैं और उसके तीन अंक हैं। मैच रद होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखीं गई। अब ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप मुकाबला अफगानिस्तान से है। अफगानिस्तान से भिड़ने से पहले ही स्टीव स्मिथ ने बड़ी बात कह दी है।

स्मिथ ने डर का किया खुलासा

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, हमें नहीं लगा था कि मैच रद हो जाएगा। अब सेमीफाइनल का समीकरण स्पष्ट है। अगर हम अंतिम मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीत गए तो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे, लेकिन अफगानिस्तान की टीम एक खतरनाक टीम है वो किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है। हम तैयारी के साथ उतरेंगे।

28 फरवरी को खेला जाएगा मैच

बता दें कि 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच करो या मरो वाला मैच खेला जाएगा। इसके पहले अफगानिस्तान, इंग्लैंड के साथ नॉक-आउट मुकाबला खेलेगा। 26 फरवरी को खेले जाने वाले इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसका चौंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम के पास एक मौका रहेगा।

ऐसा है ग्रुप-बी का हाल

ग्रुप-बी के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो साउथ अफ्रीका दो मैच में तीन अंक के साथ टॉप पर है। उसका नेट रन रेट $2.140 है। ऑस्ट्रेलिया भी इतने ही मैच में तीन के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने एक-एक ही मैच खेला है। वह क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad