Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मिर्जापुर मांडा सीमा पर रोकी गयीं ट्रकें, सवारी वाहनों पर प्रतिबंध नहीं

sv news


मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)।
  बसंत पंचमी की तैयारी को लेकर मिर्जापुर मांडा सीमा पर ट्रकों को रोका गया। इन ट्रकों को बसंत पंचमी के बाद रास्ता साफ होने पर प्रयागराज की ओर जाने दिया जाएगा। 

प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के पाली गाँव में स्थित प्रयागराज मिर्जापुर सीमा पर ट्रकों को प्रयागराज जाने से रविवार को रोका गया, जिससे  मिर्जापुर - मांडा सीमा पर ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी है। महाकुम्भ को लेकर मांडा पुलिस सतर्क है। मिर्जापुर सीमा पर पाली गाँव के सामने मांडा थाने व भारतगंज चौकी के रंगरुट दरोगा व सिपाही लगातार कैंप कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार वाहनों को प्रयागराज जाने से पुलिस रोकती है, ताकि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।  मांडा थाना क्षेत्र तीन तरफ से मिर्जापुर सीमा तक है। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के अलावा भरारी लालगंज, भारतगंज बिहसड़ा और मांडा खास बरौंधा मार्ग भी मांडा क्षेत्र को मिर्जापुर जनपद से जोड़ते हैं।  इन सभी मार्गों पर प्रमुख स्नान पर्वों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी जाती है।  पुलिस कर्मियों के साथ विभिन्न सीमाओं पर पहुँच इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह की टीम भी संदिग्धों की जांच पड़ताल करती रहती है। फिलहाल रविवार को प्रयागराज जाने वाले  सवारी वाहनों को मांडा क्षेत्र में नहीं रोका गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad