नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 14 फरवरी से शुरू हो रहे महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी करेंगी। पिछले सीजन में डब्ल्यूपीएल में पहली हैट्रिक लेने वाली दीप्ति को आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गई हैं। नई भूमिका को लेकर दीप्ति का कहना है कि पहले मैं टीम के साथ सीनियर खिलाड़ी के तौर पर थी, लेकिन कप्तान के तौर पर नई चुनौती मिलेगी। मैं कहना चाहूंगी कि मुझे चुनौतियां पसंद हैं और कप्तान के रूप में टीम को चौंपियन बनाना चाहूंगी।
दीप्ति ने बातचीत में कहा इस बार यूपी वॉरियर्स की तैयारियां काफी अच्छी है और वह खिताब की मजबूत दावेदार है। पिछले वर्ष हम प्लेआफ में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, लेकिन उससे सीखते हुए हमने कमियों को दूर करने का प्रयास किया है। टीम की रणनीति यही होगी कि हम मैच दर मैच जाएंगे, पूरे टूर्नामेंट के बारे में नहीं सोचेंगे। ऐसा करेंगे तो हम पर दबाव कम रहेगा। एलिसा हीली की अनुपस्थिति पर दीप्ति ने कहा, अंतिम समय में जब सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो निश्चित रूप से उसकी कमी खलती है। हालांकि हीली के बावजूद यूपी वारियर्स की टीम का कोर काफी मजबूत है। चाहे बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की, हमारी टीम हर विभाग में संतुलित दिखाई दे रही है। दीप्ति का कहना है कि वह इस बार भी अहम पलों में अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाने की कोशिश करेंगी।
इस बार और कड़ा होगा मुकाबला
दीप्ति ने कहा कि डब्ल्यूपीएल का तीसरा सत्र पिछले दो सीजन से ज्यादा कड़ा होने वाला है। सभी पांचों टीमें काफी मजबूत हैं और किसी को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। सभी टीमें समान हैं। जब आप सामने वाली टीम को बड़ा समझते हैं, तभी एक अच्छा मुकाबला होता है।
होम ग्राउंड पर खेलने को उत्साहित
इस बार डब्ल्यूपीएल के मैच लखनऊ में भी होंगे, जो यूपी वारियर्स का होम ग्राउंड है। इस बारे में दीप्ति ने कहा, हमें इस पल का काफी समय से इंतजार था कि कब हम अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे। सभी टीमें अपने घरेलू मैदान पर खेल चुकी हैं। घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलकर काफी मजा आने वाला है। मैं यूपी के प्रशंसकों से कहना चाहूंगी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर टीम को सपोर्ट करें।