Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को मिला भारतीय दिग्‍गज का साथ

sv news

नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम की टक्‍कर पाकिस्‍तान से होगी। इस मैच से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रन बनाने के लिए जूझ रहे विराट कोहली को पाकिस्तान के विरुद्ध रविवार को मैच से पहले शांतचित रहने तथा बहुत अधिक सोचने या कड़ा अभ्यास करके खुद पर दबाव नहीं बनाने की सलाह दी।

दिमाग में कई तरह की बातें आती हैं

मांजरेकर ने कहा, ष्जब आप रन बनाने के लिए जूझ रहे होते हैं तो आप बहुत अधिक अभ्यास करने के बारे में सोचते हैं। आपके दिमाग में कई तरह की बातें आने लग जाती हैं। आप इन चीजों को खुद पर हावी होने देते हैं। केवल नेट पर गेंद को हिट करने पर ध्यान दो क्योंकि यह बल्लेबाजी तकनीकी से ज्यादा दिमाग से जुड़ी बात है।ष्

शांतचित होने की जरूरत है

मांजरेकर ने कहा कि कोहली अभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तथा उनकी तकनीक से जुड़े कुछ समस्याएं भी हैं। पिछले मैच में उनमें आत्मविश्वास की कमी भी दिखाई दी लेकिन वह अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। उन्हें बहुत अधिक प्रयास करने के बजाय शांतचित होने की जरूरत है। उन्हें तनाव मुक्त होकर मैदान पर उतरना चाहिए।

चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम बांग्‍लादेश से टकराई थी। टूर्नामेंट के इस दूसरे मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्‍होंने 38 गेंदों का सामना किया था और 22 रन बनाए थे। इस दौरान अनुभवी बैटर ने 1 चौका भी लगाया था। टीम इंडिया ने इस मैच को 6 विकेट से जीता था। शुभमन गिल 101 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार चौंपियंस ट्रॉफी के दौरान दीर्घाओं, वीआईपी क्षेत्र या हॉस्पिटेलिटी बॉक्स के लिए मुफ्त पास नहीं देने का निर्णय किया है। आमतौर पर पाकिस्तान में जब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होता है तो पीसीबी मीडिया, सरकारी विभागों, वीआईपी या प्रायोजकों के लिये मुफ्त पास के तौर पर टिकट रखता है । इस बार पीसीबी अध्यक्ष के निजी मेहमानों और प्रायोजकों के लिए कुछ टिकट को छोड़कर कोई कोटा या मुफ्त पास नहीं रखे गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad