Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीएम भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

sv news

 पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आई फोन कॉल के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमों ने आनन-फानन मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जांच में पाया कि दौसा की सालावास जेल में बंद एक कैदी ने शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी।

कैदी की पहचान 29 वर्षीय रिंकू के तौर पर हुई है। वह दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। उसने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि जांच में मोबाइल की लोकेशन सालावास जेल में मिली थी।

तलाशी अभियान में मिला मोबाइल फोन

पुलिस के इनपुट के आधार पर सालावास जेल में सुबह 3 बजे से 7 बजे तक गहन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

पिछले साल भी मिल चुकी धमकी

पिछले साल जुलाई महीने में भी सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। खास बात यह है कि कॉल करने का पैटर्न एक जैसा है। पिछले साल भी आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके धमकी दी थी। इस बार भी ऐसा ही किया गया। उस वक्त भी जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान 10 मोबाइल फोन पुलिस टीम को मिले थे। जुलाई में भी दुष्कर्म के आरोपी ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी नीमो के तौर पर हुई थी।

जेल अधिकारियों पर गिर चुकी गाज

पिछले साल जनवरी महीने में भी सीएम को गोली मारने की धमकी मिली चुकी है। यह कॉल जयपुर जेल से आई थी। जयपुर की केंद्रीय जेल में पिछले पांच साल से बंद कैदी ने धमकी भरा फोन किया था। आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके गोली मारने और गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी। हालांकि इस कॉल के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया था। सरकार ने जयपुर सेंट्रल जेल के कार्यवाहक अधीक्षक ओम प्रकाश, हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ और मनीष यादव को निलंबित कर दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad