Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जीत के बाद इस प्‍लेयर को डिनर पर ले जाएंगे ड्रॉप कैच के सवाल पर दी सफाई

sv news

नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश टीम 49.4 ओवर में 228 रन बना सकी। जवाब में टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य का पीछा कर लिया। जीत के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्‍होंने कई प्‍लेयर्स की तारीफ की। साथ ही जाकिर अली का कैच ड्रॉप करने पर सफाई भी दी।

रोहित ने की गिल की तारीफ

रोहित शर्मा ने कहा, इससे पहले कि आप आएं और कोई भी खेल खेलें, आपको आश्वस्त रहना होगा। चेज करने में जैसे-जैसे यह आगे बढ़ता है, अलग-अलग भावनाएं सामने आती हैं। लेकिन आपको तैयार रहना होगा। हम पहले भी ऐसी स्थिति में रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है। अंत में केएल और गिल बहुत अच्‍छा खेले। ट्रैक से बाहर कुछ भी बनाना बहुत कठिन है। विकेट पर ज्यादा घास नहीं है, हम जानते थे कि यह धीमा होगा।

शमी ने की बेहतरीन गेंदबाजी

भारतीय कप्‍तान ने कहा, एक टीम के रूप में मुझे लगा कि हमने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढाल लिया है। शमी के लिए बहुत खुश हूं। काफी समय से इंतजार कर रहा हूं। उसके पास जो क्वालिटी है। हम जानते हैं कि वह हमारे लिए क्या लेकर आता है। जब भी उन्‍हें गेंद थमाई है उन्‍होंने कुछ ना कुछ कर के दिया है। हमें बड़े क्षणों में आगे बढ़ने के लिए उसके जैसे गेंदबाजों की जरूरत होती है।

हिटमैन ने कहा, हम जानते हैं कि शुभमन गिल की क्लास क्या है। वह पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और आज उन्होंने हमें जो दिखाया, उससे किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। यह देखकर अच्छा लगा कि वह अंत तक डटे रहे। मैं उन्‍हें कल डिनर पर ले जा सकता हूं।

रोहित शर्मा ने जाकिर अली का कैच छोड़ा। इसके चलते अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए। इस ड्रॉप कैच पर रोहित ने कहा, ष्वह एक आसान कैच था, मुझे वह कैच लेना चाहिए था, मैंने स्लिप में खड़े होकर मानक तय किए हैं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। पिच के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन यह काफी हद तक आज जैसी ही होगी। यहां बहुत सारे खेल हुए हैं और हम 23 तारीख को यहां आएंगे और देखेंगे कि यह कैसा दिखता है।ष् बता दें कि अगले मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad