Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

युजवेंद्र चहल और धनश्री का हो गया तलाक, काउंसलिंग भी नहीं आई काम, कोर्ट में लगी मुहर

sv news

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद ये जोड़ी आधिकारिक रूप से अलग हो गई है। बीते कुछ महीने से दोनों की तलाक की खबरें थी जिन पर अब आधिकारिक मुहर लग गई है।

एबीपी न्यूज ने इस मामले से जुड़े एक वकील के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में इन दोनों के तलाक मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जज ने दोनों से काउंसलिंग सेशन के लिए कहा जो 45 मिनट तक चला। जब जज ने तलाक के बारे में पूछा तो चहल और धनश्री ने कहा कि दोनों आम सहमति से अलग हो रहे हैं।

सुनवाई के दौरान चहल और धनश्री ने बताया कि वह 18 महीने से अलग रह रहे हैं। दोनों से जब तलाक का कारण पूछा गया तो बताया कि दोनो की आपस में बन नहीं रही है और कम्पैटबिलटी इश्यूस हैं। चर्चा करने के बाद जज ने दोनों को आधिकारिक तौर पर तलाक दे दिया। जज ने दोनों को कानूनी तौर पर पति-पत्नी के रिश्ते से आजाद कर दिया। अंतिम फैसला शाम 4रू30 बजे सुनाया गया।

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

इसके बाद दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंड्ल पर कुछ पोस्ट शेयर किए जिसमें में अपना दर्द बताया। चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ष्मैं जितनी बार गिन सकता हूं, भगवान ने उससे ज्यादा बार मुझे बचाया है। इसलिए मैं उस समय को याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया है। भगवान आपका हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया, तब भी जब मुझे पता नहीं था।

धनश्री ने भी पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, ष्दबाव से आशीर्वाद तक। भगवान जब चिंताओं को आशीर्वाद में बदल देता है तब ये कितना शानदार होता है। अगर आज आप किसी बारे में दबाव ले रहे हो तो आपको याद रखना चाहिए कि आपके पास विकल्प है। आप या तो चिंता कर सकते हैं या भगवान पर सब कुछ छोड़ सकते हैं। भगवान आपके लिए सब अच्छा करेगा, इस प्रार्थना में शक्ति है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad