Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लगातार दूसरी हार के बाद पैट कमिंस ने खिलाड़ियों को दिया कड़ा संदेश

sv news

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल-2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। उसे दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से मात दी है। इससे पहले उसे लखनऊ सुपरजायंट्स ने मात दी थी। लगातार दूसरी हार से हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस बौखला गए हैं। उन्होंने बताया है कि इस मैच में टीम से कहां गलती हुई।

हालांकि, कमिंस ने इस हार से ज्यादा परेशान न होने की बात कही है और टीम के खिलाड़ियों को संदेश देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत वर्मा के 41 गेंदों पर 74 रनों के दम पर 18.4 ओवरों में 163 रन बनाए। दिल्ली ने ये लक्ष्य 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

हार के बाद कप्तान निराश हैं लेकिन उन्होंने टीम या एप्रोच में ज्यादा बदलाव की बात को साफ नकार दिया है। कमिंस ने साथ ही अनिकेत वर्मा की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, अनिकेत ने हमें अच्छा स्कोर दिया लेकिन हमने शुरुआत में गलतियां कर दीं। सभी खराब शॉट्स नहीं थे, रन आउट से नुकसान हुआ। ये होता है। मुझे नहीं लगता कि ये हमारी स्टाइल से मैच खाता है। पिछले दो मैचों में हर चीज हमारे पक्ष में नहीं गई।

उन्होंने कहा, ष्हो सकता है कि हमें एक-दो चीज अलग तरह से करनी हो और परिणाम बदल जाए। अनिकेत को ज्यादा लोग जानते नहीं थे, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में काफी सफल रहे। उन्होंने हमें मौका दिया। देखा जाए तो टीम ने बताया है कि वह क्या कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि ज्यादा कुछ बदलने की जरूरत है।

अनिकेत ने जमाया रंग

इस मैच में हैदराबाद के सभी तूफानी बल्लेबाज ढेर हो गए। न अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और न ही ट्रेविस हेड का। हेनरिक क्लासेन भी इस मैच में फेल रहे, लेकिन अनिकेत ने अपना तूफानी अंदाज दिखाया। अनिकेत ने 41 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। ये उनका तीसरा ही आईपीएल मैच था जिसमें उन्होंने अर्धशतक जमाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad