नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्घ्थान रॉयल्घ्स को 8 विकेट से रौंदा। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्घ्थान ने टॉस हारकर पहले बल्घ्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे।
जवाब में क्विंटन डिकॉक के नाबाद 97 रन की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने 2.3 ओवर पहले ही जीत अपने नाम कर दी। कोलकाता की 18वें सीजन में यह पहली जीत है। इस जीत का कोलकाता को फायदा हुआ है और टीम प्घ्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर आ गई है। कोलकाता की जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को नुकसान हुआ है।
आईपीएल 2025 में अब तक 8 टीमों ने 1-1 और 2 टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं। प्घ्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है। हैदराबाद ने 1 मैच खेला है और जीत दर्ज की है। टीम के 2 अंक और नेट रन रेट $2.200 है। रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्घ्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्घ्ली कैपिटल्घ्स और कोलकात नाइटराइडर्स के 2-2 अंक हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्घ्थान रॉयल्घ्स ने अब तक जीत का स्घ्वाद नहीं चखा है।