Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रहस्यमय दशा में लगी आग से मकान व दुकान जली, बाइक, पंपिंग सेट भी स्वाहा, भैंस झुलसी

sv news

मांडा, प्रयागराज शशिभूषण (द्विवेदी)।  गर्मी शुरु होते ही आगजनी की घटनाएं भी शुरु हो गयी हैं। रहस्यमय दशा में आग लगने से किराना की दुकान, मकान,  बाइक,  पंपिंग सेट सहित घर गृहस्थी के तमाम सामान जलकर राख हो गये।  घटना में एक भैंस भी झुलस गयी। 

मांडा क्षेत्र के ऊंटी गाँव निवासी संगम लाल गुप्ता के मकान के बाहरी हिस्से में उनके मझले बेटे संजय गुप्ता किराने की दुकान चलाते हैं तथा अंदर अन्य कमरों में पूरा परिवार रहता है ।  सोमवार रात दुकान बंद करके संजय घर के अंदर रोज की तरह सोने चले गए। इसी दौरान रात लगभग 12 बजे किराने के दुकान से धुआँ और आग की लपटें दिखाई देने लगीं। पूरा परिवार शोर मचाते हुए घर से बाहर आया।  शोरगुल सुनकर मोहल्ले के तमाम लोग इकट्ठे हो गये। हवा के चलते आग की लपटों में किराना की दुकान में रखा सामान, मकान के बाहर लगा पंपिंग सेट, बाइक व अन्य तमाम घर गृहस्थी के सामानों के साथ दरवाजे पर बंधी भैंस भी झुलस गयी।  ग्रामीणों और परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई।  घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को भी दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad