प्रथम शैलपुत्री के रूप में विधि विधान से पूजी गई मां ऐंद्री
झूंसी, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ल)।चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर रविवार को जमुनीपुर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां ऐंद्री धाम मंदिर पर भक्तों का प्रातः काल से ही भारी जन सैलाब देखने को मिला, महिलाएं पुरुषों की लंबी लाइन के साथ बारी-बारी से मंदिर के पुजारी चक्रधर पुष्पाकर करते रहे। उन्होंने बताया कि आज प्रथम शैलपुत्री के रूप में मां ऐंद्री धाम मंदिर पूरी परिसर को साज सज्जा एवं विशेष युक्त लाइटों से सजाया गया। भक्तों की भारी भीड़ संख्या में दर्शन पूजन अर्चन प्रातः काल से ही लग रहा रात्रि 8:00 बजे भव्य आरती में मां ऐंद्री की भक्तों गायन किया उसके बाद प्रसाद वितरण कराया गया। प्रबंधक दयाशंकर पांडे ने बताया कि हर वर्ष चैत्र मास में जमुनीपुर का यह प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जो गंगा पार में प्रसिद्ध है। नवरात्रि ही नहीं प्रतिदिन यहां श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि विशाल भागवत महापुराण यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। रविवार को जलाहरण यात्रा निकली गई ,जिसमें भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।