Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रोपवे निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए वीडीए में हुई बैठक

 

sv news

शीघ्र पूरा होगा यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य

वाराणसी (दीनदयाल सिंह)। शहर में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए वीडीए सभागार में बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने की, जिसमें संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि वे बिंदुवार निरीक्षण कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक के दौरान यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही गई। वीडीए उपाध्यक्ष ने साफ निर्देश दिए कि इस कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए और परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।

बैठक में जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि टावर-23 पर जलकल की यूटिलिटी अगले तीन दिनों में शिफ्ट कर दी जाएगी। एनएचएलएमएल (नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड) ने बताया कि टावर-29 पर बैरिकेडिंग के लिए ट्रैफिक डायवर्जन आवश्यक होगा, जिसकी टाइमलाइन एक दिन में उपलब्ध कराई जाएगी।

जल निगम ने बताया कि गोदौलिया चौराहे पर ट्रायलपिट का निर्माण 28 फरवरी से शुरू कराया जाएगा। इस कार्य के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की भी आवश्यकता होगी, जिसकी सूचना जल्द दी जाएगी।

वीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि जल निगम एक मार्च तक सीवर और स्ट्रॉर्म वाटर पाइप लाइन का लाइन डायग्राम तैयार कर प्रस्तुत करे। इसके अलावा, एनएचएलएमएल के अधिकारी गोदौलिया चौराहे पर सीवर और स्ट्रॉर्म वाटर पाइप लाइन के संयुक्त निरीक्षण की रिपोर्ट भी जल्द सौंपें।

बैठक में वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं, ताकि रोपवे परियोजना को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad