होलागढ़, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)।विधान सभा सोरांव के विकास खण्ड होलागढ़ के ग्राम सभा सरांयबाजू मौजा गिरधर पुर निवासी श्री बृजेश कुमार पुत्र स्व० राम बहादुर एवं श्रीमती पूजा देवी ऊर्फ अंजू पत्नी बृजेश कुमार (पति-पत्नी) की तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी थी उक्त दम्पति के 06 नाबालिग बच्चों क्रमशः उदयराज उम्र लगभग 16 वर्ष, अभयराज 12 वर्ष, कुछ अंशिका 10 वर्ष, कु० वंशिका 07 वर्ष, सर्वेश कुमार 04 वर्ष एवं कु०सुनयना 01 वर्ष के आवास पर पहुँच कर मृतात्माओं तथा अनाथ बच्चों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती हुई लोकप्रिय जनप्रिय माननीया विधायक सोरांव प्रयागराज आदरणीया गीता पासी तथा शोक संतप्त बच्चों को सरकार के माध्यम से हर सम्भव मदद दिलाए जाने आश्वासन दिया गया साथ में समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के सम्मानित जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य खिन्नी लाल पासी, सोरांव विधानसभा अध्यक्ष श्याम सिंह ऊर्फ बच्चा यादव, सोरांव विधानसभा के उपाध्यक्ष फतेह बहादुर पटेल, समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के सोरांव विधानसभा अध्यक्ष विनोद गौतम, ग्राम प्रधान घनश्याम यादव, सेक्टर अध्यक्ष राकेश यादव व विधायक प्रतिनिधि भारत लाल समेत क्षेत्र के अनेकों सम्मानित गण, गाँव की सम्मानित महिलाएं एवं सम्मानित ग्राम वासी उपस्थित रहें।