Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बीच मैदान में केएल राहुल से मिलने पहुंचा खास मेहमान, जीत के जश्‍न के बीच किसी ने नहीं किया नोटिस

sv news

 नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। जिस समय भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने और ऑस्‍ट्रेलिया को हराने का जश्‍न मना रही थी, उसी दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिस पर किसी का ध्‍यान नहीं गया। केएल राहुल ने विजयी छक्‍का लगाया और भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। निर्णायक मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।

भारतीय टीम जैसे ही मैच जीती, एक फैन बाउंड्री फांदकर मैदान में घुस गया। इसके बाद इस फैन ने केएल राहुल को गले लगा लिया। राहुल को भी शुरुआत में समझ नहीं आया कि यह टीम मेंबर है या कोई फैन। राहुल ने भी बांहें फैलाकर उनका स्वागत किया और गले लगाया। राहुल फैन के साथ जीत का जश्‍न मनाने में मग्‍न थे तभी सुरक्षा में तैनात कर्मी मैदान पर आए और फैन को खींचकर बाहर ले गए।

केएल राहुल ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल की गेंद पर छक्‍का लगाकर भारत को जीत दिलाई। राहुल ने 34 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके और 2 छक्‍के लगाए। इससे पहले केएल राहुल ने बांग्‍लादेश के खिलाफ भी मैच फिनिश किया था। तब राहुल ने 47 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्‍ले से 1 चौका और 2 छक्‍के निकले थे।

सेमीफाइनल की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। स्‍टीव स्मिथ ने सबसे ज्‍यादा 73 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलेक्‍स कैरी ने 61 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन ठोके। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की झोली में 3 विकेट आए। जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। विराट कोहली ने सबसे ज्‍यादा 84 रन बनाए। 


टेबल टेनिस के दिग्गज ने संन्यास का किया ऐलान, 20 साल के करियर को कहा अलविदा

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल भी उसी लिस्ट में शामिल हैं। दो शतक से भी लंबे करियर में उन्होंने देश के लिए कई मेडल जीतें। उन्होंने बुधवार को अपने शहर में और अपने करिबियों की मौजूदगी में संन्यासा का ऐलान किया। शरत ने 5 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

भारत के महान टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल भी उसी लिस्ट में शामिल हैं। दो शतक से भी लंबे करियर में उन्होंने देश के लिए कई मेडल जीतें। उन्होंने बुधवार को अपने शहर में और अपने करिबियों की मौजूदगी में संन्यासा का ऐलान किया। शरत ने 5 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 

चेन्नई में इसी महीने होने वाला वर्ल्ड टेबल टेनिस स्टार कटेंडर टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। शरत के लिए ये मौका काफी खास है क्योंकि उन्होंने करियर की शुरुआत भी इसी टूर्नामेंट के साथ की थी। डब्ल्यूटीटी प्रतियोगिता यहां 25 से 30 मार्च तक खेली जाएगी। शरत ने कहा कि, मैंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट चेन्नई में खेला गया था, मैं अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच भी चेन्नई में ही खेलूंगा। पेशेवर एथलीट के तौर पर ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। 

2003 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद, उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 10 ये खिताब हासिल किया। 42 साल की उम्र में भी ये खिलाड़ी दुनिया में सबसे ज्यादा रैंक वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। नई ॅज्ज् रैंकिंग के अनुसार, शतर 42वें स्थान पर हैं। 24 वर्षीय मानव ठक्कर से 18 स्थान ऊपर हैं जो अगले सर्वेश्रेष्ठ भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad