नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने लखनऊ पहुंचे। इस दौरान जहीर खान के साथ एक रोमांचक घटना घटी। स्ैळ के मेंटर जहीर को 20 साल बाद वहीं, पुरानी महिला फैन मिली, जो 2005 में लाइव मैच के दौरान प्रपोज किया था। जहीर महिला फैन को देख हैरान रह गए।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान 20 साल बाद एक पुरानी महिला फैन से फिर से मिले। दरअसल, साल 2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच टीवीएस कप टेस्ट सीरीज के मैच के दौरान, श्आई लव यू जहीरश् प्लेकार्ड के साथ एक महिला फैन काफी वायरल हुई थी। उस मैच के दौरान टीम के साथी युवराज सिंह ने जहीर को उस महिला फैन को लेकर खूब चिढ़ाया था।
उसी दौरान भारत के तेज गेंदबाज ने महिला फैन को रिटर्न किस भी भेजा था, जिससे वह शरमा गई थी। अब 20 साल बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जहीर खान उस पुरानी महिला फैन से फिर से मिलते हुए नजर आए हैं। महिला फैन के हाथ में वहीं श्आई लव यू जहीरश् प्लेकार्ड था। इसे देख जहीर भी हैरान रह गए।
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस वीडियो को शेयर किया। जैसे ही जहीर होटल में प्रवेश करते हैं, तब उसी महिला फैन ने उसी पुराने अंदाज में जहीर का स्वागत किया। इसे देख पूर्व तेज गेंदबाज हैरान रह जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं। इस वीडियो को फैन्स खूब पंसद भी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि जहीर खान को स्ैळ मेंटर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। जहीर लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम करेंगे। वहीं, ऋषभ पंत को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। पंत को ऑक्शन में 27 करोड़ में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने खरीदा था, इस तरह वे प्च्स् इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।