नई दिल्ली। अभिनेत्री सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने साल 2017 में शादी की थी। ये एक इंटर कास्ट मैरिज थी जिसको लेकर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे। हालांकि सागरिका ने बताया कि उनके लिए धर्म कभी भी मायने नहीं रखता था वो केवल एक अच्छा पार्टनर ढूंढ़ रही थीं।
हमारे ऊपर प्रेशर नहीं था - सागरिका
अब एक इंटरव्यू में सागरिका ने बताया कि जब उन्होंने पेरेंट्स को जहीर खान के बार में बताया तब उनका कैसा रिएक्शन था। सागरिका ने भ्ंनजमततसिल को दिए इंटरव्यू में कहा, श्हम लोगों के आसपास जो लोग मौजूद थे वो हमारी शादी को लेकर बातें कर रहे थे क्योंकि हम दोनों का धर्म अलग है। मेरे पेरेंट्स की ओर से कुछ प्रेशर नहीं था। वो काफी प्रोग्रेसिव सोच वाले हैं। हालांकि, पेरेंट्स के बीच भी कुछ चीजें डिसकस हुई थीं। लेकिन मेरे लिए प्रायोरिटी सही पार्टनर ढूंढ़ना था।श्
पिता से कैसे करवाई जहीर की मुलाकात?
जहीर और अपने पिता के बीच पहली मुलाकात को याद करते हुए सागरिका ने इसे दिल छू लेने वाला पल बताया। उन्होंने मजाक में कहा, ष्एक बार जब जहीर मेरे पिता से मिला, तो यह सबसे खूबसूरत रिश्ता था... यहां तक कि मेरी मां के साथ भी, मुझे लगता है कि वह मुझसे जितना प्यार करती हैं, उससे कहीं ज्यादा वह उनसे प्यार करती हैं।ष्
सबके सामने आने वाला था राज?
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें 2016 में युवराज सिंह की शादी से पहले अपने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताना था। इस शादी में वो जहीर के साथ शामिल होने वाली थीं इसलिए उन्हें ये एहसास हो गया था कि सबको पता तो चल ही जाएगा। इस वजह से उन्होंने अपने पिता से जहीर को मिलवाया। सागरिका ने कहा, ष्मुझे याद है कि मैंने अपने पिता को बताया था क्योंकि मुझे पता था कि यह सामने आएगा, इसलिए उससे पहले मुझे जैक को उनसे मिलवाना था।ष् सागरिका ने बताया कि उसके पिता और जहीर तुरंत एक दूसरे के साथ घुल मिल गए। सागरिका घाटगे को फिल्म चक दे! इंडिया में प्रीति सभरवाल की भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा वो साल 2020 की थ्रिलर फुटफेयरी में नजर आई थीं। अभी फिलहाल वो काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं।