Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भारत को चौंपियन बनाने के बाद हेड कोच को अलग से मिली प्राइज मनी? जानें कितनी है उनकी सैलरी

sv news

नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर पैसों की बारिश हुई। दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्‍त दी। इसके बाद आईसीसी ने टीम इंडिया के लिए खजाना खोल दिया। भारतीय टीम के साथ न्‍यूजीलैंड टीम को भी करोड़ों का प्राइस मनी मिली है।

आईसीसी ने चौंपियंस ट्रॉफी की प्राइस मनी में पिछली बार की तुलना में 53 प्रतिशत का इजाफा किया। भारतीय टीम को जीत के बाद 2.4 मिलियन अमेरिका डॉलर (करीब 19.5 करोड़ रुपये) मिले। इतना ही नहीं हारने वाली न्‍यूजीलैंड टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) प्राइस मनी दी गई।

सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टीम को 56000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) का इनाम मिला। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 की कुल प्राइस मनी 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) थी।

इस बीच फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम को तो ट्रॉफी जीतने के बाद करोड़ों रुपये मिल गए हैं, लेकिन क्‍या टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को बीसीसीआई की ओर से कुछ इनाम मिला है। 9 जुलाई, 2024 को गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच नियुक्‍त हुए थे।

उन्‍होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी। उनकी नियुक्ति के बाद भारतीय टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे। द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 विश्‍व कप 2024 जीता था। वहीं गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाकर आए थे।

गंभीर दुनिया के सबसे अधिक वेतन पाने वाले क्रिकेट कोच में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से करीब 14 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलता है। इतना ही नहीं उन्‍हें प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव, ट्रैवल बेनिफिट, 5 स्‍टार एकोमोडेशन और विदेशी दौरों के लिए 250 अमेरिकी डॉलर (करीब 21,000 भारतीय रुपये) अलाउंस मिलता है। गंभीर को चौंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए अलग से कोई प्राइज मनी नहीं मिली है।

गंभीर की कोचिंग में भारत का प्रदर्शन

टी20 में प्रदर्शन

गंभीर की कोचिंग में भारत ने अभी तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है। भारत ने श्रीलंका, बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड को मात दी।

वनडे में प्रदर्शन

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक वनडे सीरीज हारी। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करके वापसी की। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने सभी मैच जीते। ऐसे में टीम ने 12 साल बाद चौंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।

टेस्ट में प्रदर्शन

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है। बांग्‍लादेश को 2-0 से मात देने के बाद भारत को न्‍यूजीलैंड ने घर पर 3-0 से हराया। इसके बाद बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम 1-3 से हार गई। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम विश्व टेस्ट चौंपियनशिप 2025 के फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad