Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘इससे अच्छा मैं रिटायर हो जाऊं’, जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक से कही यह बात

sv news

नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद आईपीएल का खुमार धीरे-धीरे क्रिकेट फैंस पर चढ़ने लगा है। फ्रेंचाइजियां भी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या से संन्यास की बात करते हुए नजर आए।

दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक कंपनी ने आईपीएल के प्रमोशन के लिए बनाया है। इसमें बॉलीवुड के सितारों से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार भी शामिल हुए हैं। रोहित द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स आमिर खान-रणबीर कपूर आपस में भिड़ गए हैं।

हार्दिक बुमराह के बीच हुई बातचीत

वहीं, भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स ऋषभ पंत से लेकर हार्दिक-बुमराह तक हर कोई उन्हें भड़का रहा है। बीच में रणवीर कपूर और आमिर खान टीम बनाने की बात करते हैं और दोनों अपनी टीम के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चुनाव करते हैं। वीडियो के अंत में हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पूछते हैं कि वह किस टीम में शामिल होंगे।

बुमराह ने रिटायरमेंट की कही बात

इस पर जसप्रीत बुमराह ने कहा, इससे अच्छा मैं रिटायर ही हो जाऊं। इस प्रमोशनल वीडियो को देख फैंस की हंसी नहीं रुकी। फैंस ने वीडियो शेयर करने के अलावा मजेदार कमेंट भी किए। बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा। पहले मैच में आरसीबी और केकेआर का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया

गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह चोट के चलते चौंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। उनकी गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की थी। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए रिकॉर्ड तीसरी बार ट्रॉफी जीती। रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad