Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एक और संन्‍यास, अब इस ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

sv news


नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 समाप्‍त होने के बाद संन्‍यास का दौर जारी है। पहले स्‍टीव स्मिथ ने वनडे से और फिर मुश्फिकुर रहीम ने रिटायरमेंट का एलान किया। अब बांग्‍लादेश के ही एक और क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। यह खिलाड़ी चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम की ओर से खेल भी रहा था। दरअसल, बांग्‍लादेश के स्‍टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया।

महमूदुल्लाह ने किया एलान

महमूदुल्लाह ने फेसबुक पर लिखा, सभी प्रशंसाएं केवल सर्वशक्तिमान अल्लाह के लिए हैं। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और विशेष रूप से अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। 

मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों, खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण रूप से मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो मेरे बचपन से ही मेरे कोच और गुरु के रूप में हमेशा मेरे साथ रहे हैं। अंत में मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद, जो हर अच्छे-बुरे समय में मेरा समर्थन करते रहे हैं। मुझे पता है कि रेड को लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं।

टेस्‍ट-टी20 को पहले ही कह दिया था अलविदा

39 वर्षीय महमूदुल्लाह ने 2021 में टेस्ट और 2024 में टी20 से संन्यास ले लिया था और चौंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। उन्‍होंने अपने करियर में 50 टेस्‍ट मैच खेले और 94 पारियों में 33.49 की औसत और 53.40 की स्‍ट्राइक रेट से 2914 रन बनाए। टेस्‍ट में उन्‍होंने 16 फिफ्टी के साथ ही 5 सेंचुरी भी लगाईं।

महमूदुल्लाह ने अपने करियर में 239 वनडे खेले। एकदिवसीय की 209 पारियों में उन्‍होंने 36.46 की औसत और 77.64 की स्‍ट्राइक रेट से 5689 रन बनाए थे। व्क्प् में महमूदुल्लाह ने 32 फिफ्टी और 4 सेंचुरी ठोकी थीं। इसके अलावा महमूदुल्लाह ने 141 टी20 इंटरनेशनल मैच की 130 पारियों में 2444 रन बनाए थे। महमूदुल्लाह ने टेस्‍ट में 43, वनडे में 82 और टी20 इंटरनेशनल में 41 विकेट अपने नाम किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad