Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आईपीएल 2025 से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए बुरी खबर, फ्रेंचाइजी की तैयारियों को लगा तगड़ा झटका

sv news

 नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की 22 मार्च से शुरुआत हो रही है। 25 मई तक खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने तैयारी शुरू कर दी है। सभी टीमों के कैंप शुरू हो गए हैं। प्‍लेयर आईपीएल 2025 की तैयारी में जुटे हुए हैं। इससे पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए बुरी खबर सामने आई है। साथ ही फ्रेंचाइजी की तैयारियों को तगड़ा झटका भी लगा है।

फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चोट के कारण आईपीएल 2025 से पहले अपने प्री-सीजन ट्रेनिंग कैंप का हिस्‍सा नहीं होंगे। फ्रेंचाइजी ने एक्‍स पर इस बात की जानकारी दी है। द्रविड़ को बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय पैर में चोट लगी थी और वह बाद में टीम से जुड़ेंगे। सोशल मीडिया पर त्त् ने एक तस्‍वीर शेयर क है। इसमें द्रविड़ के बाएं पैर में प्लास्टर बंधा है। फ्रेंचाइजी ने कहा कि वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही टीम से जुड़ेंगे।

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने एक पोस्ट में लिखा, ष्मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बैंगलोर में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी। वह ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे।ष् टीम इंडिया के साथ टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद द्रविड़ आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले त्त् के मुख्य कोच बने।

आईपीएल 2025 के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम

संजू सैमसन (रिटेन), यशस्वी जायसवाल (रिटेन), रियान पराग (रिटेन) ध्रुव जुरेल (रिटेनर), शिम्रोन हेटमायर (रिटेन), संदीप शर्मा (रिटेन), जोफ्रा आर्चर (12.50 करोड़ रुपये), महेश थीक्षाना (4.40 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़ रुपये), आकाश मधवाल (1.20 करोड़ रुपये), कुमार कार्तिकेय (30 लाख रुपये), तुषार देशपांडे (6.50 करोड़ रुपये), नीतीश राणा (1.20 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (80 लाख रुपये), युद्धवीर सिंह (35 लाख रुपये), फजलहक फारूकी (2 करोड़ रुपये), वैभव सूर्यवंशी (1.10 करोड़ रुपये), क्वेना मफाका (1.50 करोड़ रुपये), कुणाल राठौड़ (30 लाख रुपये), अशोक शर्मा (30 लाख रुपये)।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad