नई दिल्ली। युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पिछले साल आईपीएल में गजब तूफान मचाया था। सनराइजर्स हैदाराबाद का ये खिलाड़ी अपनी आतिशी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए खौफ का नाम बन गया था। आईपीएल-2025 में भी अभिषेक अपने इसी अंदाज को जारी रखेंगे और इसकी झलक उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में दिखा दी है। अभिषेक ने अभ्यास के दौरान ऐसा शॉट मारा की कांच फोड़ दिया।
सनराइजर्स की टीम इस समय अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अभ्यास कर रही है और इसी दौरान अभिषेक ने नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम का कांच तोड़ दिया। अभिषेक ने बता दिया है कि पिछले साल उन्होंने जो अंदाज दिखाया था वो इस बार भी जारी रखेंगे।
सनराइजर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक शख्स उनसे पूछता है, अभिषेक भाई क्या तोड़ा आज आपने। इस पर अभिषेक कहते हैं, ष्बैट तोड़े हैं और एक बाउंड्री के पास से मुझे कांच टूटने की आवाज आई थी।
इसके बाद अभिषेक के उस शॉट का वीडियो दिखाया जाता है जिसमें कांच टूटने की आवाज आई थी। अभिषेक के शॉट से बाउंड्री के पीछे लगे हुए उस बॉक्स का कांच टूट गया जिसमें आग बुझाने वाला पाइप रखा था।
ढाया था कहर
अभिषेक ने पिछले आईपीएल सीजन में जमकर कहर ढाया था। वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 16 पारियों में 484 रन बनाए थे और टीम को फाइनल में ले जाने में बड़ा रोल निभाया था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.21 का रहा था। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी और जिम्बाब्वे दौरे पर वह गए थे।
इस दौरे पर उन्होंने दूसरे ही मैच में शतक जमाया था। तब से अभिषेक भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं और लगातार टीम के साथ बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में तो अभिषेक ने 37 गेंदों पर शतक जमाया था।