Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आईपीएल-2025 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स में बड़ा बदलाव

 

sv news

चोटिल उमरान मलिक के रिप्‍लेसमेंट का एलान किया

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा। 18वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा बदलाव किया है। टीम ने रविवार को चोटिल तेज गेंदबाज उमराम मलिक के रिप्‍लेसमेंट का एलान किया।

पूरे सीजन से बाहर हुए उमरान

आईपीएल का नया सत्र शुरू होने से पहले गत बार की चौंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (ज्ञज्ञत्) को झटका लगा है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोटिल होकर पूरे सत्र के लिए बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है।

सकारिया ने खेले हैं 19 मैच

सकारिया ने अब तक 19 आईपीएल मैच खेलकर 20 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए एक वनडे व दो टी-20 मैच खेले हैं। सकारिया को केकेआर ने 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है। मालूम हो कि उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। केकेआर में बतौर नेट गेंदबाज लिया था। सकारिया इससे पहले राजस्थान रॉयल्स व दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्च्स् की दूसरी सबसे सफल टीम है। कोलकाता ने अब तक 3 बार खिताब अपने नाम किया। पिछले सीजन की विजेता भी कोलकाता नाइटराइडर्स ही थी। फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। ज्ञज्ञत् ने सबसे पहले 2012 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2014 का खिताब भी अपने नाम किया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

बल्लेबाजर: रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया।

विकेटकीपरः क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज।

ऑलराउंडरः वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, मोईन अली।

तेज गेंदबाजः हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया।

स्पिनरः मयंक मारकंडे, वरुण चक्रवर्ती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad