Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गुरदासपुर में बवाल! पुलिस से झड़प में कई किसान घायल

sv news

श्रीहरगोबिंदपुर (गुरदासपुर)। पंजाब के गुरदासरपुर जिले के श्रीहरगोबिंदपुर साहिब के पास गांव नंगलझोर में किसान और पुलिस प्रशासन आमने-सामने हो गए।

टकराव की स्थिति उत्पन्न होने के बाद किसानों की पगड़ियां भी उतर गई। हालांकि, इस टकराव के दौरान आठ किसान भी घायल हो गए। इस दौरान किसानों ने सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

टकराव के दौरान कई किसानों की उतरी पगड़ियां

किसान नेताओं ने बताया कि श्रीहरगोबिंदपुर साहिब में गुजर रहे हाईवेको लेकर सरकार कब्जा लेना चाहती है, जबकि किसान नेता इसे नहीं देना चाहते है। इसी को लेकर किसानों-पुलिस प्रशासन के बीच टकराव हो गया। इस टकराव के दौरान कई किसानों की पगड़ियां उतर गईं।

जबकि किसान परमिंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव चीमा खुड्डी, अजैब सिहं पुत्र मंगल सिंह निवासी चीमा खुड्डी, गुरमुख सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी कान मल्लक, हरजीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी गांव नील कलां, अजीत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गांव भर्थ, निशान सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी भिट्टेवड्ड और अजीत सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी भिट्टवड्ड घायल हो गए। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad