![]() |
सांकेतिक फोटो |
नक़ल कराने के बदले वसूल रहे रुपए - सूत्र
मेजा, प्रयागराज। सिरसा क्षेत्र के छतवा गांव स्थित एक कन्या इंटर कॉलेज में धड़ल्ले से नकल हो रहा है। नकल कराने के बदले छात्राओं से रुपए लिए जाने का आरोप लगाया गया है। बताया गया कि नकल कराने के लिए जो छात्राएं रुपए दे रहीं हैं उसे नकल कराया जा रहा है। जो छात्राएं रुपए नहीं दे रहीं हैं उन्हें परीक्षा देने में भी डिस्टर्ब किए जाने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में धड़ल्ले से नकल हो रही है। रासायन विज्ञान के पेपर में भी धड़ल्ले से नकल हुआ था। संबंधित जिम्मेदार नकल कराने वालों पर नकेल नहीं कस रहे हैं। जिससे कई छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में रोष व्याप्त है।