हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मंगलवार को माण्डा विकास खण्ड के सभागार में हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय माण्डा के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। इस उत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमूख मांण्डा अशोक कुमार सिंह ने सभी न्याय पंचायत से 5-5 बच्चों कक्षा 1 से 3 तक के निपुण व आंगनबाड़ी के बच्चों को पुरस्कृत किया। पूर्व प्रमुख ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित और उनके भविष्य संवारने की जिम्मेदारी का निर्वहन हम सभी को मिलकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए कि शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें इसके लिए स्कूल साफ सुथरे और आकर्षक दिखे। खंड शिक्षा अधिकारी माण्डा श्री कैलाश सिंह जी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के तहत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। जिससे हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान से प्री-प्राइमरी की पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा और वही बच्चा प्री प्राइमरी से निकल कर जब कक्षा 1 में पहुचे तो उसको सीखने की समझ का विकास हो गया हो।अगर हम कोई भी काम मनोयोग से करें तो सफलता अवश्य मिलती है ,उन्होंने पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया, विद्यालय को सजाने सवारने के लिए सभी के खाते में आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्डा कैलाश सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए,स्मृति चिन्ह देकर विकास खंड में संचालित सभी कार्यक्रमो की जानकारी साझा की गई। शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुकुन्दं मिश्रा द्वारा भी सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीएससी अधिक्षक श्री डॉ अजीत कुमार सिंह जी एवं पत्रकार बन्धुओं को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुमार सिंह मंत्री जूनियर शिक्षक संघ द्वारा किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से अभिनव प्रताप सिंह, चंद्रकांत सिंह विकासखंड माण्डा के ए आरपी अरुण तिवारी, केशव प्रसाद तिवारी, राजकुमार सिंह जी, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष अमरेश प्रताप सिंह, जितेंद्र दुबे, संतोष शुक्ला, शेर बहादुर सिंह, संगीता सिंह नीलू राय, फूलचंद स्पेशल एजुकेटर निसार अहमद, सहित सभी कोलोकेटेड सेंटर्स के शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के आयोजन का प्रबन्धन विनोद कुमार मिश्रा स्पेशल एजुकेटर माण्डा एवं श्री अभिषेक कुमार जी द्वारा व्यवस्थित रूप से किया गया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी माण्डा श्री कैलाश सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।