नई दिल्ली। दिल्ली की भाजपा सरकार द्वारा लाए जा रहे विकसित दिल्ली बजट में जनता के सुझावों को प्राथमिकता होगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बजट वास्तव में जनता का बजट होगा। बजट में महिलाओं, गरीबों, छात्रों, युवाओं और श्रमिकों आदि के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास होगा। बजट में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा, बेहतर बुनियादी ढांचे, प्रदूषण नियंत्रण और जलनिकासी जैसे मुद्दों के समाधान का प्रयास दिखेगा।
उन्होंने कहा कि बजट को लेकर करीब 10 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। इसमें से ईमेल के जरिए 3,303 और वॉट्सऐप के जरिए 6,982 सुझाव मिले हैं। कहा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को खीर समारोह के साथ शुरू होगा।
बजट के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से लिए सुझाव
इस बारे में मुख्यमंत्री गुप्ता ने अपनी कैबिनेट के दो मंत्रियों आशीष सूद और मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ शनिवार को सचिवालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बजट तैयार करने के लिए पेशेवरों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव लिए हैं। उन्होंने कहा कि बजट में जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा और इसमें रोजगार सृजन के प्रविधान होंगे।
बजट विकसित दिल्ली के सपने को करेगा पूरार: रेखा गुप्ता
उन्होंने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्विकसित दिल्लीश् के सपने को पूरा करें। ‘विकसित दिल्ली बजट’ के लिए महिलाओं, शिक्षाविदों, व्यापारियों, औद्योगिक संगठनों, किसानों, विधायकों, सांसदों, युवाओं, डॉक्टर, सीए ,नगर निगम पार्षद एवं कर्मचारी, झुग्गी निवासियों और इन्फ्लुएंसर्स आदि के साथ संवाद किया गया।
इस बार विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा और जरूरत पड़ी तो सत्र आगे भी बढ़़ाया जा सकेगा और बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने बताया कि जनता दिल्ली को एक विश्वस्तरीय राजधानी बनाने के लिए पूरी तरह से सरकार के साथ है।
दिल्ली का कोई वर्ग अछूता न रहेः रेखा गुप्ता
बजट पर मिले सुझावों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुझावों में महिलाओं का आर्थिक विकास , यमुना की सफाई , शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, जलभराव, प्रदूषण नियंत्रण और रोजगार आदि विषय प्रमुख रहे। उन्होंने कहा कि ‘विकसित दिल्ली बजट’ पर जनसंवाद का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि दिल्ली का कोई भी वर्ग सरकार की योजनाओ से अछूता न रहे। सरकार ने तकनीकी और संवाद के माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास किया है।
जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलीः रेखा गुप्ता
सीएम गुप्ता ने मिले सुझावों के लिए दिल्लीवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह साबित करता है कि यह बजट वास्तव में जनता का बजट होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईमेल, वाट्सएप और संवाद के माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास किया है और हमें इस प्रक्रिया में जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
विकसित दिल्ली बजट में दिल्लीवासियों से प्राप्त हुए सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी और इसका प्रारूप दिल्लीवासियों की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इस बजट में दिल्ली के आम नागरिक को प्राथमिकता दी जाएगी।