मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। गंगा यमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए समूचे मांडा क्षेत्र में लोगों ने हर्षोल्लास पूर्वक होली का त्यौहार मनाया। भारतगंज कस्बे सहित मिश्रित आबादी के गांवों में पूरे दो दिन तक जमकर होली खेली गई। यहाँ तक की जुमे के नमाज के समय भी न लाउडस्पीकर बंद हुआ और न ही होली खेलना। इस दौरान एहतियातन पुलिस गश्त करती रही।
गुरुवार रात मांडा क्षेत्र के 220 स्थानों पर सकुशल होलिकादहन के साथ शुक्रवार को होली और माहे रमजान के जुमा का नमाज एक ही दिन होने के कारण पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान प्रशासनिक नजरिये में अतिसंवेदनशील भारतगंज कस्बे पर अधिक था। कई उच्चाधिकारियों ने भी होली के पूर्व व होली के दिन भारतगंज कस्बे में भ्रमण किया, लेकिन मांडा पुलिस के बेहतरीन होमवर्क और भारतगंज कस्बे के दोनों वर्गों के बड़े बुजुर्गों के चलते होली व माहे रमजान के जुमे का नमाज सकुशल संपन्न हुआ। एक तरफ लाउडस्पीकर बजता रहा, बच्चे होली खेलते रहे और वहीं दूसरी ओर मस्जिदों के अंदर नमाज होता रहा। मांडा खास में दूसरे वर्ग के भी तमाम बच्चों ने होली का आनंद लिया। होली पर हम तुम्हारे गुझिया खाये और अब ईद पर तुम हमारे सेंवईयों की मिठास लेना, वायदे के साथ गंगा यमुनी तहजीब के साथ होली मनायी गयी। बाजारों में कपड़ा फाड़ होली भी हुई। तमाम फटे कपड़े बिजली के तारों की शोभा बढ़ाते रहे। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मियों को भी वर्दी की परवाह न करते हुए बच्चों व युवाओं ने अबीर गुलाल व रंग लगाया। पुलिस कर्मियों ने भी सकुशल होली और जुमा का नमाज संपन्न होने पर लोगों को उनके सहयोग के लिए बधाई दी। समूचे क्षेत्र में शांति पूर्वक होली का त्यौहार संपन्न हुआ।