नई दिल्ली। पाकिस्तान अक्सर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर राग अलापता रहा है। इस मुद्दे पर वो दूसरे देशों का साथ मांगता रहा है। इसके लिए कई बार वो मुस्लिम देशों को एकजुट करने की कोशिश में लगा रहा है। अब भारत ने बड़ी कूटनीति दिखाते हुए पाक के इसी कुनबे को तोड़ने की तैयारी कर ली है। दरअसल, पाक कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर तुर्की, ईरान, मलेशिया जैसे देशों से कश्मीर मुद्दे को उठाता रहा है। अब भारत ने लॉबिंग तोड़ने की तैयारी कर ली है।
ईरान को अपने पाले में लाने की कोशिश
दरअसल, कुछ दिन पहले ही ईरान के सुप्रीम काउंसिल फॉर कल्चरल रिवॉल्यूशन के सेक्रेटरी अब्दुल हुसैन खोसरो पाना भारत आए थे। इस दौरे पर उन्होंने कई बैठकों में हिस्सा लिया और सरकार के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इस मुलाकात को भारत का सबसे बड़ा कूटनीतिक प्रयास माना जा रहा है। भारत इस कोशिश में है कि वो ईरान का स्टैंड कश्मीर मुद्दे पर बदल दे।
भारत ने बनाई बड़ी रणनीति
अब्दुल हुसैन खोसरो को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई का करीबी माना जाता है। पिछले साल ही खामेनेई ने भारत के खिलाफ बयान दिया था और कहा था कि कश्मीर में मुस्लिमों के हाल ठीक नहीं है। अब जानकारों का मानना है कि अब्दुल हुसैन के माध्यम से भारत बड़ा संदेश देने की तैयारी में है। वैसे भी खोसरो का एक हफ्ते का भारत दौरा किसी रणनीति के संकेत से कम नहीं है।