मीरजापुर (रविन्द्र कुमार जायसवाल)। जिला के छानबे क्षेत्र के विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघौरा गाँव में होली पर एक बजे दिन में अरहर के खेत में दलित युवती से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने दो युवकों सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। युवती अरहर के खेत से होते हुए कहीं जा रही थी। इस दौरान मनबढ़ो ने अरहर के खेत में जबरन घसीट लिया। युवती के शोर मचाने पर उसका भाई व पिता भी खेत की ओर दौड़ पड़े। युवकों ने उनसे मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियां दी। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने जिगना थाना क्षेत्र के जिगना बीच कोट गांव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र इंद्र बहादुर तथा महेश सिंह पुत्र छोटई के खिलाफ मारपीट व एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अमित प्रजापति ने बताया कि युवती के साथ नामजद तथा अन्य दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।