Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डब्ल्यूपीएल में पहाड़ की बेटियों का जलवा, सामने वाली टीमों के छक्के छुड़ा रहीं ये चार शेरनियां

sv news

देहरादून। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में उत्तराखंड की चार बेटियां आरसीबी की टीम से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रही हैं। आलराउंडर राघवी बिष्ट अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से आरसीबी के लिए रन बटोर रही हैं। वहीं एकता बिष्ट, प्रेमा रावत और स्नेह राणा अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के विकेट उडा रही हैं। इस सीजन में एकता बिष्ट महिला टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में विकेट लेने वाली महिला बन गई हैं।

सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली क्रिकेटर

आरसीबी की टीम से छह मैच खेलकर एकता बिष्ट ने तीन विकेट चटकाने के साथ 14 रन भी बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में एकता ने चार ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट झटके और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली क्रिकेटर का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में एकता बिष्ट की उम्र 39 साल और नौ दिन थी।

वहीं आलराउंडर राघवी बिष्ट ने छह मैच खेलकर आरसीबी के लिए 81 रन बटोरे हैं। उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रनों की पारी उनका बेस्ट स्कोर रहा। डब्ल्यूपीएल की नीलामी में 1.20 करोड़ की बोली के साथ आरसीबी में शामिल हुई प्रेमा रावत ने दो मैच खेलकर एक विकेट झटका है। प्रेमा ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में 26 रन देकर एक विकेट झटका था।

आरसीबी की स्टार प्लेयर श्रेयंका पाटिल के चोटिल होने के कारण उत्तराखंड की आलराउंडर स्नेहा राणा को टीम में जगह मिली थी। इस मौके को स्नेहा ने बखूबी भुनाया और अब तक तीन मैच खेलकर तीन विकेट झटके हैं। यूपी वारियर्स के खिलाफ हुए मैच में स्नेहा ने 27 रन देकर तीन विकेट झटके थे। जो डब्ल्यूपीएल में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी कर रहे अपनी बारी का इंतजार

उत्तराखंड की विकेटकीपर बल्लेबाज नंदिनी कश्यप दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं, हालांकि उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा उत्तराखंड की क्रिकेटर गुंजन भंडारी को गुजरात जायंट्स और अमीशा बैखंडी को मुंबई इंडियंस ने बतौर नेट बालर टीम में शामिल किया है। ये सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad