Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वरुण चक्रवर्ती ही नहीं..., सेमीफाइनल से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे में डर

sv news

 नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार, 4 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई। इस दौरान स्मिथ ने भारतीय स्पिनर्स पर बात की। पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को लेकर उनसे सवाल किया गया था।

भारत के पास कमाल के स्पिनर्स

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दुबई की सूखी पिच पर उनकी टीम का भाग्य इस बात पर निर्भर करेगा कि वे भारतीय स्पिनरों का सामना कैसे करते हैं। स्मिथ ने मैच की पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ष्मुझे लगता है कि सिर्फ वरुण ही नहीं, बल्कि उनके बाकी स्पिनर भी कमाल के हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिए मैच का परिणाम शायद इस बात पर निर्भर करता है कि हम उनके स्पिनरों का सामना कैसे करते हैं। यह काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

हेड दिखाएंगे दम

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ष्मुझे लगता है कि गेंद को कुछ टर्न मिलेगी और हमें इसका मुकाबला करना होगा। हम देखेंगे कि किस तरह से स्पिनरों का सामना करते हैं। हमारे पास कुछ विकल्प हैं।ष् स्मिथ ने यह उम्मीद जताई कि नॉकआउट मैचों में भारत के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड एक बार फिर दमखम दिखाएंगे। उन्होंने कहा, जब भी आप कोई बड़ा मैच खेलते हैं तो दबाव होता है, लेकिन हेड ने अतीत में कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। आप जानते हैं कि वह अफगानिस्तान के विरुद्ध पिछली मैच में शानदार लय में थे।

रोहित की भी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई

भारतीय कप्तान रोहित ने स्वीकार किया कि चार स्पिनरों के साथ खेलने का निर्णय लेना आकर्षक है, लेकिन सही गेंदबाजी संयोजन पर विचार करना भी जरूरी है। हमें यह सोचने की जरूरत है कि अगर हम चार स्पिनर खिलाते हैं तो उन्हें कैसे संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया जाए। अगर नहीं खिलाते, तो कोई बात नहीं।

मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में सेमीफाइनल में वरुण को खिलाने के प्रश्न पर रोहित ने कहा कि उसने यह दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है। अब हमें सोचना होगा कि टीम संयोजन को कैसे सही किया जाए। उसे मौका मिला और उसने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के बाद भी मैंने कहा था कि उसके अंदर कुछ अलग है।

रोहित शर्मा ने इस धारणा को खारिज किया कि सारे मैच दुबई में खेलने से टीम को लाभ हो रहा है। रोहित ने कहा कि हर बार पिच से अलग तरह की चुनौती मिलती है। यहां हमने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में पिच का स्वभाव अलग रहा है । यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है। हमने यहां उतने मैच भी नहीं खेले हैं। यह हमारे लिए भी नया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad