Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक की मौत, दो घायल

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के धरावल गांव के समीप दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में मेजा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस लिखापढ़ी की कार्रवाई पूरी की। वहीं घायलों को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

SV News

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर बाद मेजा थाना क्षेत्र के मदरहा निधि का पूरा गांव निवासी अधिवक्ता अनूप मिश्रा पुत्र अधिवक्ता रमाशंकर मिश्रा बाइक से मेजा तहसील से अपने घर मदरहा निधि का पूरा गांव जा रहे थे कि जैसे ही वह धरावल स्थित गोपीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवक लवकुश पुत्र नवी निवासी टोंगा कला थाना खीरी व रामगरीब पुत्र कल्लन निवासी टोंगा कला थाना खीरी ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे जबरदस्त टक्कर हो गई। दोनों बाइकों की टक्कर में अधिवक्ता अनूप मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बाइक सवार लवकुश व रामगरीब गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर उपजिलाधिकारी दशरथ कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता व कोतवाल राजेश उपाध्याय मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। इलाकाई पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी की कार्रवाई पूरी की। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचने पर दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। मौके पर मेजा बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ता पहुंच गए। घटना से मृतक अधिवक्ता की पत्नी सावित्री देवी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। करीबी व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मानें तो सामने से टक्कर मारने वाले दोनों युवक शराब के नशे में रहे जिस वजह से दुर्घटना हो गई। वहीं मृतक अधिवक्ता के दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा शशांक मिश्रा कक्षा 11 में, बेटी खुशी मिश्रा कक्षा 11 में व छोटा बेटा आदर्श कक्षा छह में पढ़ता है। घटना से बेटे-बेटी व परिवार में कोहराम मचा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad