मीरजापुर (रविन्द्र कुमार जायसवाल)। सहायक मण्डल इंजीनियर कार्यालय, मीरजापुर में स्टाफ द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने आपस में जमकर अबीर-गुलाल लगाया और उड़ाया, जिससे माहौल रंगों से सराबोर हो गया। कार्यक्रम में मौजूद सहायक मण्डल इंजीनियर संदीप दुबे ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और इस त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला।संदीप दुबे ने कहा, ष्होली रंगों का त्योहार है, और जैसे सभी रंग मिलकर एक सुंदर छवि को आकार देते हैं, वैसे ही आप सभी आपस में मिलकर एक सुंदर समाज की रचना करें। गंगा-जमुना तहजीब को बरकरार रखें, क्योंकि इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है। हमें एक-दूसरे के त्योहारों का ध्यान रखना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।ष्
कार्यक्रम में संदीप दुबे के साथ-साथ अजीत कुमार सिंह, भोलू प्रसाद प्रजापति, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, निरंजन पारसवान, शीलू राजपूत, प्रियंका चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाया और एकता का संदेश दिया। यह आयोजन न केवल रंगों का उत्सव रहा, बल्कि आपसी भाईचारे और सौहार्द का भी प्रतीक बना।